डॉक्टर की लापरवाही : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत घोषित किया, परिवार वालों ने पाया जीवित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हुई बड़ी लापरवाही:
जबलपुर (शिखर दर्शन) // महाकौशल क्षेत्र के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। गौरी घाट निवासी इंद्रजीत शुक्ला को 26 जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात को उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया, लेकिन 27 जनवरी की सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि, जब परिजनों ने मृत घोषित किए गए मरीज को देखा, तो उनकी सांसें चल रही थीं। इस पर परिजनों ने तुरंत डॉक्टरों को सूचित किया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने जल्द ही मरीज को वेंटिलेटर पर लाकर इलाज शुरू किया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही की और जब इस मुद्दे को उजागर किया गया, तो इलाज करने से भी इनकार कर दिया और मरीज को उठाकर ले जाने की बात कही। इस घटना से मेडिकल कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।



