चुनावी चंदे में बीजेपी की जीत, कांग्रेस ने भी दिखाया जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // चुनाव आयोग ने सोमवार को राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे की वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिलने वाले चंदे में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मिलने वाला डोनेशन 87 प्रतिशत बढ़कर 3,967.14 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। बीजेपी अब भी चुनावी चंदे के मामले में देश में नंबर-1 है।

हालांकि, कांग्रेस ने भी चंदे के मामले में शानदार वृद्धि दिखाते हुए 2023-2024 में 1,129.66 करोड़ रुपए हासिल किए, जो पिछले साल के 268.62 करोड़ रुपए से 320 प्रतिशत अधिक है। कांग्रेस का चंदा अधिकतर चुनावी बॉन्ड्स से आया है, जो इस वर्ष 73 प्रतिशत रहा।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट में बताया गया कि बीजेपी को चुनावी बॉन्ड के रूप में 1685.62 करोड़ रुपए मिले, जो कुल योगदान का 43 प्रतिशत है। इसके अलावा, कांग्रेस को भी चुनावी बॉन्ड के जरिए 828.36 करोड़ रुपए मिले।
बीजेपी का कुल खर्च 2023-2024 में 1,754.06 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जिसमें 591.39 करोड़ रुपए विज्ञापनों और प्रचार पर खर्च किए गए। दूसरी ओर, कांग्रेस का चुनावी खर्च पिछले साल के 192.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 619.67 करोड़ रुपए हो गया।
पार्टी को मिलने वाले चुनावी चंदे की बढ़ती मात्रा देश में चुनावी वित्तीय पारदर्शिता के प्रति सवाल भी खड़े करती है, लेकिन इस आंकड़े से साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक डोनेशन की होड़ जारी है।



