बिलासपुर संभाग

सनकी आशिक ने रचाई हत्या की साजिश : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर कर दी हत्या

प्रेम के नाम पर खूनी खेल

सक्ती (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में प्रेम के नाम पर एक खौफनाक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को एक युवती का शव उसके घर से कुछ कदमों की दूरी पर मिला, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने जांच में पाया कि युवती के पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सक्ती के जाजंग गांव में रविवार को युवती की लाश मिली। शव उसके घर से मात्र कुछ कदमों की दूरी पर पाया गया, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। जांच में पुलिस को आरोपी रेशम सिदार और मृतिका के बीच संबंधों के बारे में जानकारी मिली। साइबर टीम की रिपोर्ट भी आरोपी की ओर इशारा कर रही थी।

पुलिस ने तुरंत आरोपी रेशम सिदार की तलाश शुरू की और रायगढ़ से उसे गिरफ्तार किया। प्रारंभ में आरोपी गोलमोल जवाब दे रहा था, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध की पूरी सच्चाई उगल दी। आरोपी ने बताया कि मृतिका के साथ उसका पुराना प्रेम संबंध था, लेकिन जब युवती ने किसी अन्य युवक से भी संबंध बनाए, तो उसने उसे जान से मारने की योजना बनाई थी।

शनिवार रात को रेशम सिदार युवती से मिलने गया, जहां पहले दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। बाद में, आरोपी ने युवती को दूसरे युवक के साथ संबंधों को लेकर तकरार की और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को उसके पड़ोसी के बाड़ी में घसीटकर फेंक दिया और युवती का मोबाइल व कपड़े छिपा दिए। इसके बाद वह गांव छोड़कर रायगढ़ चला गया, ताकि उस पर किसी को शक न हो।

लेकिन पुलिस की तफ्तीश ने आरोपी की चालाकी को बेनकाब कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रेशम लाल सिदार को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!