उत्तरप्रदेश

महाकुंभ जाने से पहले यह जान लीजिए… बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक, जानें कहां पार्क कर सकते हैं वाहन

प्रयागराज महाकुंभ: बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, पार्किंग के लिए नए निर्देश जारी

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // हर रोज लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में संगम तट पर पहुंच रहे हैं, लेकिन अब बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात पुलिस ने नए रूट और पार्किंग स्थल तय किए हैं।

यातायात पुलिस के मुताबिक, अब वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग और कान्हा मोटर्स पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करनी होंगी। वहीं मिर्जापुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालु देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार व बेला कछार तक वाहन पार्क कर सकेंगे, जहां से ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के जरिए वे मेला क्षेत्र में जा सकेंगे।

कानपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार पार्किंग तक वाहनों को पार्क करना होगा। जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहन पार्क करने का निर्देश है। कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे।

यातायात पुलिस ने इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है, ताकि महाकुंभ के दौरान कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अपने श्रद्धा स्थल तक पहुंच सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button