शेयर बाजार में आज (23 जनवरी) दिखी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही जोरदार बढ़त

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // आज, 23 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.16 अंकों की बढ़त के साथ 76,618.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 78.80 अंकों की तेजी के साथ 23,229.15 के स्तर पर बना हुआ है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में बढ़त और 13 में गिरावट देखी गई। आईटी और ऑटो सेक्टर में उछाल आया, वहीं एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार जारी है। जापान का निक्केई 0.57 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.37 प्रतिशत ऊपर हैं, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.75 प्रतिशत गिरा।
विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधि
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 22 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4,026 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,640 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजारों में भी रही तेजी
अमेरिकी बाजारों में 22 जनवरी को डॉव जोन्स में 0.30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 44,156 के स्तर पर क्लोज हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.61 प्रतिशत चढ़कर 6,086 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंडेक्स में 1.28 प्रतिशत की तेजी आई।
इस रुझान से पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में सकारात्मक माहौल बना हुआ है, जबकि भारतीय बाजार में भी मजबूत वृद्धि देखी जा रही है।