कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा- “तेरे पूरे परिवार को दूंगा दर्दनाक मौत”, पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई (शिखर दर्शन) // मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपित ने कपिल शर्मा के परिवार सहित उनके रिश्तेदारों, जानने वालों, सहकर्मियों और पड़ोसियों को भी दर्दनाक मौत देने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने एक ईमेल भेजा है, जिसमें यह कहा गया कि वह किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत यह नहीं कर रहा है और उसके पास कपिल शर्मा की पूरी गतिविधियों की जानकारी है। उसने चेतावनी दी है कि यदि आठ घंटे के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो वह इसे गंभीरता से न लेने के रूप में समझेगा।

इस ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबोली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, कपिल शर्मा या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले भी कई अन्य सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा शामिल हैं। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम विष्णु बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और मनोरंजन इंडस्ट्री के सितारे धमकी भरे ईमेल्स का शिकार हुए हैं। बीते साल अभिनेता सलमान खान और पंजाबी गायक एपी ढिल्लों को भी इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।
मुंबई पुलिस इस नए धमकी के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपित की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।