सीएम डॉ. मोहन यादव की दिल्ली में चुनावी यात्रा, जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन, बजट पर चर्चा

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे। सीएम दिल्ली के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5:15 बजे जबलपुर से दिल्ली पहुंचेंगे। शाम 7:30 बजे रोहिणी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मादीपुर विधानसभा में ग्राम चौपाल और जनसभा का आयोजन करेंगे।
इस बीच, सीएम डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपालवासियों के लिए एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज सुबह 11:30 बजे वह जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर 2734 मीटर लंबा है और 4 साल की मेहनत और करीब 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। अब लोग 5 मिनट में पौने तीन किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे, जिससे एमपी नगर के ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।
दोपहर 2 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल से नरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और वहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
जनता का बजट पर मंथन
आज भोपाल के प्रशासन अकादमी में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बजट पर गहन मंथन किया जाएगा। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करना है। बैंकिंग, ग्रामीण विकास, जनजाति, आर्थिक एवं वाणिज्यिक, जेंडर बजट, और पर्यावरण के विशेषज्ञों के साथ संवाद किया जाएगा।