कुल्हाड़ीघाट में मारे गए 14 नक्सलियों के शव मेकाहारा लाए गए , 22 डॉक्टरों की टीम कर रही पोस्टमार्टम

रायपुर (शिखर दर्शन) // गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान मारे गए इन नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है। शवों का पोस्टमार्टम 22 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 10 सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं।
नक्सलियों के शवों को सुबह करीब 5 बजे रायपुर लाया गया था। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 19 जनवरी की रात से गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में चल रही है। अब तक मारे गए 14 नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी और केंद्रीय कमेटी के सदस्य जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन में 25 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है, और उनके शवों को ढूंढने का काम जारी है। इन मुठभेड़ों में नक्सलियों के छिपने के स्थानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।



