खाद्य विभाग की कस्टडी से 2400 किलो पनीर चोरी, क्या यह लापरवाही है या षड्यंत्र? फूड अफसर ने की थाने में शिकायत

रायपुर (शिखर दर्शन) // खाद्य विभाग की कस्टडी से 2400 किलो पनीर चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाद्य विभाग ने इस चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में पनीर जब्त किया गया और उसे विभाग के कार्यालय में रखा गया था।
लेकिन आज यह पनीर गायब हो गया। फूड सेफ्टी अधिकारी एहसान तिग्गा ने बताया कि 39 बोरी पनीर सोमवार को रेलवे स्टेशन से कार्यालय लाकर रखा गया था, इसके बाद टीम भाठागांव में दूसरी कार्रवाई करने गई थी। इसी बीच, सौरव शर्मा नामक व्यक्ति ने खाद्य विभाग के कार्यालय से पनीर चुरा लिया। बताया गया कि सौरव वही व्यक्ति है, जिससे खाद्य विभाग की टीम ने पहले पनीर जब्त किया था।
फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सौरव से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद, इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने में शिकायत की गई है। अब यह सवाल उठता है कि क्या यह घटना लापरवाही का परिणाम है या एक सोची-समझी साजिश ?



