राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा, 37,033 मतदान केंद्र होंगे तैयार

रायपुर (शिखर दर्शन) // राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा और समन्वय स्थापित करना था, ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी रूप से संपन्न हो सकें।
श्री अजय सिंह ने बैठक में आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को निर्देशित किया गया है कि वे आचार संहिता का पूरी तरह पालन करें। साथ ही, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के उपयोग, सुरक्षा और तकनीकी समस्याओं के समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि 20 जनवरी को निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की गई है और राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनावों में महापौर एवं अध्यक्ष का निर्वाचन अब प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगा, जबकि नगरपालिकाओं का चुनाव मल्टी पोस्ट मल्टी वोट ई.व्ही.एम. द्वारा किया जाएगा।
श्री सिंह ने आगे कहा कि आगामी चुनावों में कुल 173 नगरपालिकाओं में चुनाव होंगे, जिनमें 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका परिषद और 114 नगर पंचायत शामिल हैं। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 433 जिला पंचायत सदस्य, 2973 जनपद पंचायत सदस्य, 11672 सरपंच और 1,60,180 पंच पदों के लिए आम निर्वाचन होगा। मतदान केंद्रों की संख्या 37,033 तक पहुंचेगी, और चुनाव में लगभग 1 लाख 80 हजार मतदानकर्मी अपनी ड्यूटी देंगे।
श्री अजय सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव 2025 में गैर-दलीय आधार पर और मतपेटी के माध्यम से होंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय निर्धारित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, उपसचिव डॉ. नेहा कपूर, श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव और अन्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।



