महाकुंभ 2025: छत्तीसगढ़ के नेताओं ने प्रयागराज में मां गंगा में लगाई डुबकी, आस्था और समृद्धि की कामना की

पूर्व सांसद जूदेव ने कहा- प्रयागराज है आस्था का प्रमुख केंद्र, भावना बोहरा ने जताई मां गंगा में सभी की अटूट श्रद्धा, गोमती साय ने कहा- छत्तीसगढ़ होगा समृद्ध और प्रगति की ओर अग्रसर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेला में इस समय देशभर से श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है। पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा रखने वाले सनातनियों के लिए यह आयोजन बेहद विशेष है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के बीजेपी के सांसद और विधायक भी प्रयागराज पहुंचे और पवित्र गंगा में स्नान कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि, “प्रयागराज आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां आकर मुझे विशेष शांति का अनुभव हो रहा है। इस भव्य और दिव्य आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई देता हूं। मैं छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूं कि वे भी इस अद्भुत आयोजन में सम्मिलित हो और पुण्य लाभ प्राप्त करें।”
छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मां गंगा में सभी की गहरी आस्था है। पुण्य भाग्य से मैंने भी गंगा में स्नान किया और अपने जीवन को धन्य महसूस किया। नगरीय निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘भा.ज.पा. हमेशा चुनाव की तैयारी में रहती है, चाहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या नगरीय निकाय चुनाव। कांग्रेस ने पिछली बार मनमानी की थी, लेकिन इस बार बीजेपी के सशक्त नेतृत्व में सीधा चुनाव हो रहा है और इस बार जनता इसका उचित उत्तर देगी।'”
बीजेपी विधायक गोमती साय ने कहा, “मां गंगा की गोदी में आकर पुण्य लाभ लिया और यहां से शांति और समृद्धि की कामना की है। प्रयागराज धर्म नगरी है, जहां से सबको शांति और समृद्धि मिले। छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारा राज्य समृद्ध और प्रगति की ओर अग्रसर होगा। चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा, हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और हर कदम पर चौकस रहना होगा। हमें दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। बीजेपी हमेशा चुनाव को चुनौती की तरह लेती है।'”
महाकुंभ के इस अद्भुत अवसर पर छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने आस्था के साथ साथ अपने राज्य की प्रगति की कामना की, साथ ही आगामी चुनावों में बीजेपी की जीत का विश्वास भी व्यक्त किया।