हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पूरा परिवार पहुंचा था अस्पताल , हमले के 6 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, आरोपी रिमांड पर

मुंबई (शिखर दर्शन) // बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को जानलेवा हमले के 6 दिन बाद मंगलवार, 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घर पर हुए इस हमले में घायल होने के बाद उन्हें 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

परिवार ने अस्पताल में दिया साथ
सैफ अली खान को अस्पताल से लेने के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। पत्नी करीना कपूर, बेटी सारा अली खान और पूर्व पत्नी अमृता सिंह को अस्पताल के बाहर देखा गया। परिवार के साथ सैफ घर लौट चुके हैं।
पुलिस ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन
मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी को लेकर सैफ अली खान के घर पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इस प्रक्रिया का उद्देश्य घटना के हर पहलू को समझना और यह जानना था कि आरोपी ने किस तरह सैफ को निशाना बनाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घर के ले-आउट से पूरी तरह परिचित था।

मिले अहम फिंगर प्रिंट सबूत
पुलिस को सैफ के घर से आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं। ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, और खिड़कियों पर पाए गए हैं। माना जा रहा है कि आरोपी ने इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए किया। ये सबूत मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटना के हर पहलू को खंगालने में जुटी है। सैफ अली खान फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।