“डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, कहा- ‘ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मचा हड़कंप”

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 11 देशों को दी धमकी, ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पद संभालने के बाद एक बार फिर से कड़े फैसले लेने की शुरुआत कर दी है। कनाडा, मेक्सिको और पनामा को पहले ही धमकी देने के बाद अब उन्होंने भारत समेत 11 देशों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए इन देशों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
ट्रंप ने कहा कि यदि इन देशों ने अमेरिकी हितों के खिलाफ कोई कदम उठाया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उनका यह बयान ब्रिक्स देशों, जिनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं, के लिए एक कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
20 जनवरी को पद संभालते ही ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, और अब उनका कहना है कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिका विरोधी नीतियां अपनाई, तो वे परिणामों से बच नहीं सकेंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि इन देशों ने पहले भी अमेरिका के हितों के खिलाफ कई कदम उठाए थे, और यदि यह सिलसिला जारी रहा तो इन देशों को भारी नुकसान होगा।
राष्ट्रपति ट्रंप की यह धमकी ब्रिक्स देशों के लिए एक नई चुनौती उत्पन्न कर सकती है। यदि उनकी यह चेतावनी साकार होती है, तो इन देशों के व्यापार पर गहरा असर पड़ेगा, खासकर भारत और चीन जैसे प्रमुख देशों के लिए।
इससे पहले, ट्रंप ने दिसंबर 2024 में भी ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी थी कि अगर वे अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास करते हैं, तो उन पर भी 100% टैरिफ लगाया जाएगा।
यह घटनाक्रम दुनियाभर में राजनीतिक हलचलों का कारण बन सकता है और इन देशों के साथ अमेरिका के संबंधों में और तनाव उत्पन्न कर सकता है।