मध्यप्रदेश

आवारा कुत्ते के काटने से भैंस घायल, दूध पीने वाले 15 लोग पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने दी अहम सलाह

ग्वालियर (शिखर दर्शन)// शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक आवारा कुत्ते ने एक भैंस को काट लिया, जिससे शहर में दहशत फैल गई। इस भैंस का दूध पीने वाले 15 लोग खौफ के मारे अस्पताल पहुंच गए और रैबीज का इंजेक्शन लगवाने की जिद पर अड़ गए। हालांकि, डॉक्टरों की समझाइश के बाद सभी लोग वापस लौट गए।

वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी भैंस को कुत्ते ने काटा है और उसका दूध किसी व्यक्ति ने पिया है, तो उस व्यक्ति को रैबीज होने का कोई खतरा नहीं होता। इसलिए इन 15 लोगों को इंजेक्शन की जरूरत नहीं थी।

ग्वालियर में आवारा कुत्तों के हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, अब तक शहर में 200 से अधिक लोग स्ट्रीट डॉग्स के शिकार हो चुके हैं और 430 मरीजों को रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। इन मरीजों को जयारोग्य, जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में इलाज दिया गया।

इस घटना के बाद डॉक्टरों ने शहरवासियों को सावधान किया है और अपील की है कि वे बिना किसी डर के, केवल उचित परिस्थितियों में ही इंजेक्शन लगवाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!