भूमिहीन मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ: सीएम साय बोले – हर नागरिक तक सुशासन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया। न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना ₹10,000 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। आज इसे पूरा कर खुशी हो रही है। हमारा उद्देश्य हर गरीब और भूमिहीन परिवार को आर्थिक मजबूती और खुशहाली प्रदान करना है।”
इस योजना के तहत राज्य के 5,62,112 हितग्राहियों को कुल ₹562.11 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना न केवल भूमिहीन कृषि मजदूरों बल्कि वनोपज संग्राहकों, चरवाहों, बढ़ई, लोहार, धोबी और अन्य पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवारों को भी आर्थिक सहारा देगी। अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी पुजारी, बैगा, गुनिया और मांझी परिवार भी इसके दायरे में शामिल हैं।
आर्थिक समृद्धि की ओर ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना भूमिहीन मजदूरों की आय बढ़ाने के साथ उनके बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को भी सुरक्षित बनाएगी। उन्होंने इसे प्रदेश के आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। मुख्यमंत्री ने 10,000 रुपये की राशि के चेक लाभार्थियों को वितरित करते हुए कहा, “हमारा सपना है कि हर गरीब और भूमिहीन परिवार खुशहाल हो।”

मोदी की गारंटी पर भरोसे की मुहर
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि एक साल में अधिकांश वादों को पूरा किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी में समर्थन मूल्य, तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ोतरी और माताओं-बहनों के लिए महतारी वंदन योजना जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
विकास की दिशा में मजबूत कदम
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। “मोदी की गारंटी और सीएम साय के नेतृत्व में प्रदेश की जनता को बड़े लाभ मिल रहे हैं,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब, प्रभारी मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हितग्राहीगण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।