घर में घुसकर भाई-बहन की निर्मम हत्या, आंगन में मिली दोनों की लाश, डॉग स्कॉड और FSL टीम मौके पर पहुंची

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // शहर के पुरानी हटरी मार्केट क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग भाई और बहन की हत्या कर दी। दोनों का शव उनके घर के आंगन में पड़ा मिला है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में हुई है। दोनों कई वर्षों से उसी मकान में रह रहे थे, और इस हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं डॉग स्कॉड और FSL टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार के हिंसक हमले के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की गहन जांच की जा रही है। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए, पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

इस हत्या की वारदात ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है और पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।