बीजापुर में मुठभेड़ के बाद 5 नक्सलियों के शव बरामद, SLR राइफल, 12 बोर बंदूक सहित कई हथियार जब्त
बीजापुर (शिखर दर्शन) // पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब उन्होंने बंदेपारा-कोरणजेड के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों में दो महिला और एक पुरुष के शव शामिल हैं। सभी शवों को बीजापुर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है, और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन बंदेपारा-कोरणजेड के जंगलों में सक्रिय 30-40 नक्सलियों की सूचना पर शुरू किया गया था। रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगातार मुठभेड़ होती रही। सर्चिंग के दौरान 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मौके से कई हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की, जिनमें ऑटोमेटिक SLR राइफल, 12 बोर बंदूक, एक BGL लॉन्चर, दो सिंगल शॉट बंदूकें, एक देशी बंदूक (भरमार), विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान शामिल हैं।
यह मुठभेड़ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई को महत्वपूर्ण मानते हुए इलाके में शांति स्थापित करने के प्रयास में जुटी हुई है।