Indian Army Robotic Dogs: देश की सुरक्षा में नया अध्याय, आर्मी डे परेड में दिखेगी ‘रोबो डॉग्स’ की ताकत, जवानों के साथ कदमताल करेंगे ये हाईटेक साथी

कठिन इलाकों में करेंगे जवानों की मदद
पुणे (शिखर दर्शन) // 15 जनवरी 2025 को पहली बार पुणे में सेना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस खास मौके पर इंडियन आर्मी अपनी आधुनिक तकनीक और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन करेगी। इन नवाचारों में रोबोटिक डॉग्स, जिन्हें MULE (Multi Utility Leg Equipment) कहा जाता है, प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
ये रोबोटिक डॉग्स कठिन और दुर्गम इलाकों में तैनात किए गए हैं, जहां इंसानों की पहुंच मुश्किल होती है या मौसम अत्यधिक प्रतिकूल होता है। आर्मी डे परेड के दौरान इनका प्रदर्शन जवानों के साथ कदमताल करते हुए होगा।
अत्याधुनिक फीचर्स से लैस रोबोटिक डॉग्स
- ये म्यूल्स -40°C से +50°C तक के तापमान में काम कर सकते हैं।
- सीढ़ियां और ऊंची-नीची जगहों पर भी आसानी से चल सकते हैं।
- 15 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम हैं।
- इनमें लगे कैमरे से ये ऑडियो और विजुअल डेटा एकत्र कर सकते हैं, जिससे निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने में मदद मिलती है।
- कम रोशनी और रात के अंधेरे में भी यह पूरी दक्षता से काम करते हैं।
हाल ही में इन रोबोटिक म्यूल्स का प्रदर्शन पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स परेड ग्राउंड में किया गया, जहां इन्हें रिमोट से ऑपरेट करते हुए देखा गया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इनकी कुशलता और तकनीकी ताकत का प्रमाण मिलता है।
सेना दिवस पर इन रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन भारतीय सेना की तकनीकी प्रगति और भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।



