मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तीन जिलों का दौरा, राज्य युवा महोत्सव, ब्लाक कांग्रेस बैठक और नेशनल गेम्स ट्रॉयल

रायपुर (शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा जिले के बड़ेबचेली, सुकमा और कोण्डागांव का दौरा करेंगे। इस दौरान वे तीनों जिलों में वृहद पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। विशेष रूप से, सीएम साय कोण्डागांव में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री जिलेवासियों को 160 करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपये की लागत वाले 501 विकास कार्यों की सौगात देंगे।
राज्य युवा महोत्सव का दूसरा दिन
रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आज दूसरा दिन है। इस अवसर पर “सुपर 30” फेम आनंद कुमार युवाओं से संवाद करेंगे। 14 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। वहीं, प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और स्थानीय कवि कवि सम्मेलन में समा बांधेंगे।
आरंग और मंदिरहसौद में ब्लाक कांग्रेस की बैठक
आज आरंग और मंदिरहसौद में ब्लाक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। आरंग में बैठक दोपहर 12 बजे राजीव भवन में आयोजित होगी, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा और आरंग नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजेंद्र साहू शामिल होंगे। मंदिरहसौद में बैठक दोपहर 2 बजे यादव भवन में होगी, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा और मंदिरहसौद नगर पालिका चुनाव प्रभारी सुनील महेश्वरी उपस्थित रहेंगे।
नेशनल गेम्स में हैंडबॉल टीम भेजने के लिए ट्रॉयल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ से पुरुष हैंडबॉल टीम भेजने के लिए आज चयन ट्रॉयल होगा। ट्रॉयल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में भिलाई के हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ की महिला हैंडबॉल टीम इस समय असम में मैच खेल रही है, जिसका परिणाम नेशनल गेम्स में उनकी पात्रता तय करेगा।
टेकारी मांढर कॉलोनी में 5 कुण्डीय गायत्री दीप महायज्ञ
टेकारी मांढर कॉलोनी में आज और कल 5 कुण्डीय गायत्री और दीप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कलश यात्रा और संगीत प्रवचन का आयोजन होगा, जबकि दूसरे दिन सामूहिक जप, ध्यान, गायत्री महायज्ञ, संस्कार जैसे पुंसवन, अन्नप्रासन, मुंडन, विवाह संस्कार, जन्म दिवस निःशुल्क किए जाएंगे।



