सत्यनारायण बेरवंश हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

गुढियारी में हिस्ट्रीशीटर सत्तू की हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी के गुढियारी इलाके में 28 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर सत्यनारायण बेरवंश उर्फ सत्तू (38) की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की वारदात
गुढियारी के कुकरी तालाब इलाके में 28 दिसंबर की रात करीब 7 से 8 बजे के बीच गब्बू उर्फ योगेश डहरिया (19), बठवा उर्फ संजय डहरिया (32) और चुकरी उर्फ घांसी राम डहरिया (24) ने सत्यनारायण बेरवंश के साथ झगड़ा किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को मृतक के घर में छोड़कर फरार हो गए।
शव की बरामदगी
दूसरे दिन 29 दिसंबर की सुबह करीब 11:30 बजे पड़ोसियों ने मृतक का शव उसके घर में पाया और परिवार को सूचित किया। मृतक की बहन भावना ने शव को मेकाहारा अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सत्यनारायण को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सत्यनारायण की मौत सिर पर गंभीर चोटों के कारण हुई। चोटें किसी कठोर वस्तु से लगने के कारण आईं, जिससे मृतक का दिल रुक गया। इस आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
गुढियारी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गब्बू, बठवा और चुकरी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 238 और 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य साक्ष्यों और घटनास्थल की कड़ियों को जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है।



