पुलिस-नक्सली मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने 3 माओवादियों को किया ढेर, मुख्यमंत्री साय ने जवानों की बहादुरी को सलाम किया

बीजापुर / रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह से चल रही पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 वर्दीधारी माओवादियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जवानों के साहस की सराहना की। उन्होंने लिखा, “बीजापुर में आज हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। सुरक्षाबलों की अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “यह सफलता नक्सलवाद के पूर्ण समाप्ति की दिशा में हमारे अभियान को मजबूती देती है। मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ और देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में साकार किया जाएगा। बस्तर क्षेत्र में शांति और खुशहाली की स्थापना के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी तरह संकल्पित है।”
बीजापुर के जंगलों में चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 3 माओवादी उग्रवादियों को ढेर कर दिया। मौके से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद दोनों पक्षों की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घटनास्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन भी चल रहा है।
यह मुठभेड़ राज्य के सुरक्षा बलों की सफलता के रूप में देखी जा रही है, जो नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।