‘कप्तानी नहीं छोड़ने वाला’, रोहित शर्मा ने BCCI से क्या कहा ?

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से कहा – ‘अभी नहीं छोड़ने वाला कप्तानी’, चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मौका!
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह फिलहाल कप्तानी नहीं छोड़ेंगे और आगामी कुछ महीनों तक टीम इंडिया के नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में अपने विचार साझा करते हुए रोहित ने यह भी कहा कि कप्तानी को लेकर कोई भी बदलाव भविष्य में किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वह टीम के कप्तान बने रहेंगे।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठे थे, लेकिन रोहित ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दी है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “मैं अगले कुछ महीनों तक कप्तान रहूंगा, और तब तक बोर्ड नया विकल्प देख सकता है।”
चर्चा के दौरान जसप्रीत बुमराह का नाम कप्तान के लिए सामने आया था, लेकिन बुमराह की चोटों को देखते हुए यह सुझाव खारिज कर दिया गया। अब यह तय किया गया है कि कप्तानी पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है, जो उनकी कप्तानी में आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इस टूर्नामेंट में उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का मौका मिलेगा, जबकि बीसीसीआई और फैंस का एक बड़ा वर्ग अभी भी उनके समर्थन में है।