अमीषा पटेल के डेटिंग की चर्चा: 18 साल छोटे निर्वाण बिरला के साथ रिश्ते में ? बिजनेसमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मेरी फैमिली फ्रेंड हैं’

मुंबई (शिखर दर्शन) // बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, जो अपनी सुपरहिट फिल्मों ‘गदर एक प्रेम कथा’ और ‘कहो ना प्यार है’ के लिए जानी जाती हैं, पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। नवंबर 2024 में अमीषा पटेल और बिजनेसमैन निर्वाण बिरला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के बाद से अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

अमीषा ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “अपने डार्लिंग निर्वाण के साथ एक शाम गुजारी।” इसके बाद उनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, इन अफवाहों पर निर्वाण बिरला ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एक मीडिया इंटरव्यू में निर्वाण ने कहा, “अमीषा मेरी फैमिली फ्रेंड हैं और मेरे पिता (यशवर्धन बिरला) को बहुत लंबे समय से जानती हैं। वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वायरल हुई तस्वीर दुबई की है, जहां वे एक गाने की एल्बम शूट करने के लिए गए थे, जिसमें अमीषा को फीचर किया गया था।
इसके अलावा, अमीषा पटेल ने पहले विक्रम भट्ट को 5 साल तक डेट किया था, लेकिन दोनों के बीच बाद में ब्रेकअप हो गया, जिसे अमीषा अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं। फिल्मों की बात करें तो अमीषा को आखिरी बार ‘गदर-2’ में सकीना के किरदार में देखा गया था।