MP में BSc छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत: किराये के मकान में रहकर कर रही थी पढ़ाई, मां के सामने उठाया आत्मघाती कदम

छतरपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बीएससी छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी और उसकी मां उससे मिलने आई हुई थी। घटना के पीछे की वजह फिलहाल अज्ञात है।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के राठ की रहने वाली दीक्षा गुप्ता छतरपुर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। वह सिंचाई कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। घटना के दिन दीक्षा की मां उससे मिलने आई थी।
इसी दौरान, दीक्षा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीक्षा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने आ सकेगी।