राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव का विशेष कार्यक्रम: सामूहिक सूर्य नमस्कार, 3D रंगोली का शुभारंभ, लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त वितरण
भोपाल (शिखर दर्शन) // आज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। इसके बाद वे शौर्य स्मारक में युवाओं से मिलेंगे और 3D रंगोली का शुभारंभ करेंगे। यह रंगोली स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित है, जो 18,000 स्क्वेयर फीट में बनी है और इसमें 4,000 किलो प्राकृतिक रंगों का उपयोग हुआ है।
सुबह 11 बजे, मुख्यमंत्री “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त और प्रेरित करना है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त भी जारी करेंगे। 1250 रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह कार्यक्रम शाजापुर के कालापीपल में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे शाजापुर के कालापीपल में होगा, जहां वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारियों को अनुदान राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी करेंगे।
शाम को, मुख्यमंत्री जनसंपर्क विभाग की बैठक में शिरकत करेंगे और शाम 6:20 बजे रविंद्र भवन में लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में भाग लेंगे।