फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने बाबा महाकाल के दरबार में किए दर्शन, बोले- मैं भाग्यशाली हूं

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // शनिवार को फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए और गर्भगृह में विशेष पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और अपनी पहली महाकाल यात्रा को अद्भुत अनुभव बताया।
मीडिया से बातचीत में तुषार कपूर ने कहा, “यह मेरी पहली यात्रा है और बाबा महाकाल के दर्शन करके मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। यह स्थान अत्यंत विशाल और शक्तिशाली है। मैंने यहां देश की प्रगति और सुख-शांति के लिए प्रार्थना की है।”

तुषार कपूर महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद उज्जैन में आयोजित ठहाका सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया, जिसे उन्होंने अपनी यात्रा का सबसे खास पल बताया।
मंदिर परिसर में तुषार कपूर के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। महाकाल मंदिर अपनी अद्भुत आध्यात्मिकता और ऐतिहासिक महत्व के कारण हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।