रायपुर संभागबस्तर संभाग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण का निर्धारण, रायपुर अनारक्षित घोषित, जानें अन्य जिलों की स्थिति…
रायपुर (शिखर दर्शन) // जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया आज निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में संपन्न हुई। इस दौरान नगरीय निकायों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण का निर्धारण किया गया।
निर्धारण के अनुसार, रायपुर, महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और धमतरी जिलों को अनारक्षित मुक्त रखा गया है। इस प्रक्रिया के तहत जिलेवार आरक्षण तय किए गए, जिससे आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को गति मिलेगी।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह आरक्षण प्रक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो विभिन्न जिलों में राजनीतिक संतुलन और चुनावी रणनीतियों को प्रभावित करेगी।