चाकूबाजी: दो गैंगों के बीच संघर्ष, दो युवक गंभीर रूप से घायल
रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में दो गैंगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई झड़प में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गुरुवार-शुक्रवार की रात समता कालोनी में बदमाशों के दो अलग-अलग गैंग आपस में भिड़ गए। घटना के दौरान एक पक्ष के आलोक कामड़े और दूसरे पक्ष के वैष्णव मरकाम के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया।
वैष्णव मरकाम के अनुसार, आलोक कामड़े, आलोक के भाई और रोशन ने उसकी हत्या करने की नीयत से चाकू से हमला किया। आलोक ने भी वैष्णव और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और चाकूबाजी की शिकायत दर्ज कराई है।
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने गोलू मरकाम, वैष्णव मरकाम, भुवन, आलोक कामडे, और रोशन विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।