रायपुर रेलवे स्टेशन: लिफ्ट और एस्कलेटर हुए बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर बुजुर्ग यात्रियों को। स्टेशन पर गुढ़ियारी की ओर स्थित एस्कलेटर और लिफ्ट दोनों एक साथ खराब हो गए हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ाई-उतराई में कठिनाई हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, गुढ़ियारी की ओर मौजूद एस्कलेटर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे बंद कर दिया गया है। मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसे फिर से चालू होने में समय लग सकता है। वहीं, स्टेशन पर लगी एक लिफ्ट में गेट बंद न होने की समस्या सामने आई है। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है, और जल्द ही इसे संचालित किए जाने का दावा किया गया है।

लिफ्ट और एस्कलेटर दोनों के बंद होने से बुजुर्गों, महिलाओं और सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को खासा दिक्कत हो रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें।
यात्रियों ने इस असुविधा पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि स्टेशन पर ऐसी सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।