SL vs AUS: 7 साल बाद फिर बना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम की कमान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे के लिए स्टीव स्मिथ को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस ने व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी ली है, क्योंकि उनकी पत्नी जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसके साथ ही, कमिंस टखने की चोट से भी उबर रहे हैं। इस वजह से पूरी टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है।
यह निर्णय स्मिथ के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और वापसी का मौका है। 2018 के सैंडपेपर विवाद के बाद स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा था और कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद वे केवल कुछ मैचों में अंतरिम कप्तान के तौर पर नजर आए थे। अब, पूरे 7 साल बाद स्मिथ किसी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी और दूसरा 6 फरवरी से 10 फरवरी तक होगा। इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
16 सदस्यीय टीम में नए और अनुभवी खिलाड़ी
टीम में स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सैम कॉन्स्टेंस, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंगलिश, उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी, नाथन लायन, नाथन मैक्स विनी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेब्स्टर, और कूपर कोनोली को शामिल किया गया है।
स्पिनरों को मिली प्राथमिकता
श्रीलंका की पिचों पर स्पिनरों के प्रभाव को देखते हुए नाथन लायन के साथ टॉड मर्फी और मैट कुह्नेमन जैसे स्पेशलिस्ट स्पिनरों को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा, युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली और हाल ही में डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टेंस और ब्यू वेब्स्टर को भी टीम में शामिल किया गया है।
स्मिथ का कप्तानी अनुभव होगा अहम
स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन श्रीलंका दौरे पर यह तय करेगा कि वे भविष्य में टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की यह नई टीम और स्मिथ की कप्तानी प्रशंसकों के लिए इस दौरे को और भी रोमांचक बनाएगी।