उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट, 29 जिलों में घना कोहरा, सतना-रीवा सहित 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठिठुरन और घने कोहरे की संभावना जताई है। 29 जिलों में आज घना कोहरा रहेगा, जबकि सतना, रीवा और 9 अन्य जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है और अगले दो-तीन दिनों तक ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य में दिन का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। भोपाल में 6.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं सिवनी, मंडला और बैतूल में भी तापमान में कमी आई है। प्रदेश के कई इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे की संभावना जताई है। ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सतना, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में मध्यम कोहरे के साथ कोल्ड डे की संभावना है।
सिंगरौली, सीधी और मऊगंज जिलों में भी मध्यम कोहरा रहेगा। जबकि भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और डिंडोरी में हल्का कोहरा रहने की संभावना है।
इसके अलावा, 12 जनवरी से कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।