श्री सोलापुरी माता पूजा का बाईसवां भव्य आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // श्री श्री सोलापुरी माता उत्सव समिति पोर्टर खोली में आगामी 06 अप्रैल से 13 अप्रैल तक बाईसवें वर्ष में माता पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
2003 में शुरू हुआ यह आयोजन हर साल भव्य रूप से मनाया जाता है और इस साल भी इसकी भव्यता को बनाए रखने के लिए समिति के सदस्य जुट गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 06 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे पूजा पंडाल में राटा स्थापना के साथ माता पूजा की शुरुआत की जाएगी। 07 अप्रैल को माता जी का आगमन त्रिपुर सुंदरी मरीमाई मंदिर से होगा, जो नगर परिक्रमा करते हुए पूजा पंडाल में स्थापित होंगी। 12 अप्रैल तक प्रतिदिन गीली हल्दी से माता के विभिन्न स्वरूपों की रचना कर स्थापना की जाएगी।
13 अप्रैल को महाकुंभम का भोग अर्पित करने के बाद माता जी का विसर्जन नगर भ्रमण करते हुए देवी के त्रिपुर सुंदरी मरीमाई मंदिर में प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा और सुहागिन महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा भी आयोजित की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष पी देवराजू ने बताया कि इस साल भी पूजा अर्चना खड़गपुर के पुजारी टी भास्कर राव और उनके समूह द्वारा की जाएगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष पी देवराजू, महासचिव एम. श्रीनू राव, सचिव के. वेंकट राव (नानी), कोषाध्यक्ष पी. शेखर राव सहित कई सदस्य गण शामिल हुए।
इस आयोजन के साथ ही क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल है और इस साल का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य और ऐतिहासिक होने की उम्मीद है।



