पार्षद के घर पर हमला: बेटे को मां और दादी के सामने किया नग्न, शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक पहुंची

जीतू यादव के समर्थकों द्वारा कमलेश कालरा के बेटे को धमकी, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत
इंदौर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के इंदौर में क्षेत्र क्रमांक दो के पार्षद जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच विवाद गहरा गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जीतू यादव के समर्थक कमलेश कालरा के घर में घुसकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उनके बेटे को मां और दादी के सामने नग्न कर धमकियां देते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंची शिकायतों के बाद राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ लिया है।
क्या है पूरा विवाद?
यह विवाद पहले विधानसभा क्षेत्र 4 के पार्षद कमलेश कालरा द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को फोन पर अपशब्द कहने से शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने जीतू यादव के खिलाफ भी अपशब्द कहे थे। इसके बाद जीतू यादव के समर्थकों ने उनका विरोध करते हुए कालरा के घर में घुसकर गाली-गलौज की और परिवार के सदस्य को धमकाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही, इस विवाद से संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई, जिसमें जीतू यादव ने कालरा को धमकाते हुए कहा, “तू हमसे उलझ क्यों रहा है, अब तुझे जीवन भर झेलना पड़ेगा।”
कमलेश कालरा का बयान
मामले को लेकर कमलेश कालरा ने कहा कि अगर जीतू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
कमलेश कालरा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिकायत की, जबकि जीतू यादव ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव से की। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है।
राजनीतिक हलचल
यह विवाद अब इंदौर के दो प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों के बीच बढ़ता जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक कमलेश कालरा हैं, जबकि क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू यादव हैं। सूत्रों के अनुसार, जीतू यादव का कामकाज गोवा और अन्य राज्यों तक फैला हुआ है, और वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।
क्षेत्र की छवि पर असर
पार्षद जीतू यादव की हरकतों से क्षेत्र क्रमांक 2 की छवि फिर से खराब होती दिख रही है। एक समय था जब नंदा नगर क्षेत्र में लोग जाने से भी डरते थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने इसे सुधारने की कोशिश की थी। अब जीतू यादव की वजह से उस क्षेत्र की छवि फिर से प्रभावित हो रही है।
इस पूरे मामले पर राजनीतिक और समाजिक प्रतिक्रिया लगातार आ रही है, और यह देखना बाकी है कि प्रशासन और राजनीतिक दल इस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।



