कलेक्टर ने एयरपोर्ट विकास कार्यों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक

मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट के विकास कार्यों पर बैठक
जगदलपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट के परिसर में विकास कार्यों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एयरपोर्ट के विभिन्न प्रमुख कार्यों पर चर्चा की गई और इन कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जगदलपुर एयरपोर्ट के रनवे रिर्कापेटिंग, आईसोलेशन बे का निर्माण, पैरीमीटर रोड का चैड़ीकरण, और कंसरटिना कोइल को बदलने संबंधी कार्य 10 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया से पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त, रनवे मार्किंग और रनवे लाईट के कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इसमें एयरपोर्ट के समीप कचरा सीवेज डंपिंग और जलाने पर रोक लगाने, भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया की समीक्षा, अवैध निर्माण पर रोक, होमगार्ड के परेड ग्राउंड में स्थित गेट को परेड के बाद बंद करने, और होमगार्ड के कैंप के पास बांस की झाड़ियों की कटाई जैसे मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा, डीजीसीए के निरीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने, रनवे 24 केश गेट के पास एक कक्ष निर्माण, न्यू हैलीपेड और पैरीमीटर रोड के काम को त्वरित पूर्ण करने, और रनवे समतलीकरण कार्य पर भी चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू, एयरपोर्ट प्रबंधन के विदेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी कार्यों की समयबद्ध निगरानी करने और एयरपोर्ट के विकास में तेजी लाने पर जोर दिया।



