मॉकड्रिल के दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, मची अफरा-तफरी, फिर जो हुआ…

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, और इस आयोजन के लिए दिन-रात तैयारियां की जा रही हैं। संगमनगरी में किसी भी प्रकार के हादसे से बचने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया था। इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई, जिससे नदी में सवार 12 लोग डूबने लगे।
घटना के बाद तुरंत एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 10 श्रद्धालुओं और 2 नाविकों को डूबने से बचाया। यह हादसा मॉक ड्रिल के दौरान घटित हुआ था, जिससे एनडीआरएफ की तत्परता और प्रशिक्षण की अहमियत सामने आई। सभी बचाए गए लोग एनडीआरएफ की टीम की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने बिना देरी किए बचाव कार्य को अंजाम दिया।
महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाने आएंगे, और एनडीआरएफ की टीम ऐसे हादसों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।



