अब नहीं लगेगा Toll Tax: इन वाहनों को मिलेगी छूट, जानें किन गाड़ियों पर नहीं होगा टैक्स

महाकुंभ नगर (शिखर दर्शन) // महाकुंभ 2025 के दौरान, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 45 दिनों तक रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, और अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल से निजी वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।
यह छूट केवल श्रद्धालुओं के निजी वाहनों और गैर-व्यावसायिक जीप-कार पर लागू होगी। हालांकि, भारी व्यावसायिक वाहनों जैसे ट्रकों और मालवाहक गाड़ियों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इनमें वे वाहन शामिल हैं जो निर्माण सामग्री (सरिया, सीमेंट, बालू) या अन्य सामान जैसे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर जाएंगे।
पिछले कुंभ 2019 में भी श्रद्धालुओं के निजी वाहनों पर यह छूट दी गई थी, और इस बार भी महाकुंभ की पूरी अवधि के दौरान यह सुविधा लागू रहेगी। प्रशासन ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, जिससे लाखों श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के महाकुंभ के पवित्र आयोजन में शामिल हो सकें।
यह निर्णय श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और महाकुंभ के दौरान यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस दौरान सभी श्रद्धालु शाही स्नान और अन्य धार्मिक गतिविधियों में आसानी से भाग ले सकेंगे।
नोट: यह छूट केवल 45 दिनों तक महाकुंभ मेले की अवधि के लिए लागू होगी और इसका लाभ उन्हीं वाहनों को मिलेगा, जो गैर-व्यावसायिक प्रयोजन से यात्रा करेंगे।



