पुलिस-नक्सली मुठभेड़: रुक-रुककर फायरिंग जारी, 2 महिलाओं समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद

नारायणपुर (शिखर दर्शन) // दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले दो दिनों से रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। यह घटना 4 जनवरी की शाम को उस समय शुरू हुई, जब दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
इस अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, और कोंडागांव जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीमें शामिल थीं। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों के एक बड़े समूह का सामना किया।

मुठभेड़ के दौरान जानमाल का नुकसान
इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक वीरगति को प्राप्त हो गए, जिससे सुरक्षा बलों को गहरी क्षति हुई है। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए (प्लाटून नंबर 32) के सीनियर कैडर भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें AK-47, SLR राइफल समेत कई ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं।
सर्च अभियान जारी
क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के प्रभावशाली क्षेत्र में हो रही है, जहां सुरक्षा बलों ने उनकी गतिविधियों को कमजोर करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है।
यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।