पत्रकार मुकेश हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टरों का बड़ा बयान, मुख्य आरोपी बीजापुर लाया गया

रायपुर (शिखर दर्शन) // पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने मुकेश के शरीर में मिले जख्मों के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश के शरीर में कई गंभीर चोटें पाई गई हैं, जिनमें लीवर के 4 टुकड़े, 5 टूटी हुई पसलियां, सिर में 15 फ्रैक्चर, फटा हुआ दिल और टूटी हुई गर्दन शामिल हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनके 12 साल के करियर में उन्होंने ऐसी जघन्य हत्या नहीं देखी है।

इस मामले में SIT की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया है, जहां अब आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके शामिल हैं।
SIT टीम के प्रभारी मंयक गुर्जर ने बताया कि फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से पकड़ा गया है, और अब मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।



