रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री साय आज करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा, ईडी लखमा से करेगी पूछताछ, मोवा ओवरब्रिज 7 जनवरी तक बंद

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:10 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 10:30 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे। इसके बाद 11:30 बजे से 2:00 बजे तक विभिन्न विभागों की बैठक और समीक्षा करेंगे। 2:30 बजे मंत्रालय से रवाना होकर 2:50 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचने का समय तय है।

शराब घोटाले में ईडी आज लखमा से करेगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करेगी। संपत्ति की जानकारी देने के लिए ईडी ने 2 जनवरी तक का समय दिया था। इससे पहले, 28 दिसंबर को ईडी ने उनके निवास पर छापा मारा था और नकद लेन-देन के सबूत मिलने का दावा किया था।

रायपुरवासियों के लिए जरूरी सूचना: मोवा ओवरब्रिज 7 जनवरी तक बंद
मोवा ओवरब्रिज पर डामरीकरण कार्य के चलते 7 जनवरी तक आवागमन बंद रहेगा। ओवरब्रिज के नीचे गुमटी और ठेले भी हटा दिए गए हैं। यात्रियों के लिए सर्विस रोड का उपयोग सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

भाजपा जल्द करेगी जिला अध्यक्षों की घोषणा
भाजपा में जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी की दिल्ली टीम जल्द ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर नई सूची जारी करेगी। छत्तीसगढ़ के सभी 36 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है।

श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, भव्य आयोजन जारी
रायपुर के जैनम मानस भवन में मिरानी ग्रुप द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आज दूसरा दिन है। भगवताचार्य रमेश ओझा की इस कथा में पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 500 से अधिक लोग, नागपुर से नासिक ढोल, बग्गी और अयोध्या धाम के साधु-संत शामिल हुए।

महापौर ढेबर की कांग्रेस पार्षद दल के साथ आखिरी बैठक
महापौर एजाज ढेबर आज कांग्रेस पार्षद दल के साथ अपनी अंतिम बैठक करेंगे। नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने में तीन दिन शेष हैं। MIC की शक्तियां अब प्रशासक को सौंपी गई हैं। वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां भी अधूरी हैं।

दीपक बैज करेंगे छग न्याय पदयात्रा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 4 जनवरी को बस्तर में छग न्याय पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा खूटपदर से जगदलपुर तक निकलेगी, जिसमें नागनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का विरोध और एनएमडीसी मुख्यालय बस्तर में स्थापित करने की मांग की जाएगी।

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट की तैयारी
बोर्ड परीक्षा से पहले छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 6 से 14 जनवरी तक मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इस साल 5.71 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा के लिए 58 नए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!