मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: अगले तीन महीने तक होगी तेज कार्रवाई, एसपी देंगे कलेक्टर को रिपोर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने गृह विभाग के माध्यम से अगले तीन महीने, जनवरी से मार्च तक, अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी जिलों के कलेक्टरों को अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश के मुताबिक, अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। इसके साथ ही आदतन अपराधियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की कार्रवाई भी की जाएगी। इस प्रक्रिया में जिले के एसपी को कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपनी होगी, ताकि अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जा सकें।
मध्य प्रदेश प्रशासन अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में है। तीन महीने तक चलने वाली इस कार्रवाई से राज्य में अपराधों पर कड़ी नकेल कसने की उम्मीद जताई जा रही है। कलेक्टरों और एसपी के बीच समन्वय स्थापित कर प्रशासन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाएगा।



