मुरुम खदान में युवक की खून से सनी मिली लाश , हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // शहर से लगे मुरुम खदान अटल आवास, अशोक नगर क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी करने वाला था। घटना स्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्या के बाद शव फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि युवक के गले पर चोट के गहरे निशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस तरह की वारदात ने नए साल की शुरुआत में पुलिस के लिए एक नया सिरदर्द खड़ा कर दिया है।
बिलासपुर जिले में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 2023 में हत्या के 36 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल अब तक 48 हत्या की घटनाएं दर्ज की गई हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है और चोरी जैसी घटनाओं में कमी आई है, लेकिन हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में वृद्धि से स्थिति चिंताजनक है।
इस मामले में पुलिस अब इस हत्याकांड के खुलासे के लिए तफ्तीश तेज कर चुकी है।



