चावल और मुर्गे को लेकर दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, धक्का-मुक्की में हुई एक की मौत

31 दिसंबर की रात शराब पार्टी में हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप
बिलासपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 31 दिसंबर की रात शराब पार्टी के दौरान एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। साल के आखिरी दिन राजमिस्त्री ने अपने चौकीदार दोस्त की हत्या कर दी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिंग रोड-2 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में घटी, जहां दोनों काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान काठा कोनी के भिलौनी गांव निवासी सोनू उर्फ सुरेश सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो उक्त निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी का काम करता था। आरोपी राजमिस्त्री अजीत टोप्पो (सारंगढ़ निवासी) भी उसी मकान में काम कर रहा था और वहीं रह रहा था। दोनों ने मिलकर 31 दिसंबर को शराब के साथ मुर्गा पार्टी करने का प्लान बनाया था।
शराब खरीदने के बाद राजमिस्त्री अजीत ने मुर्गा लाया और दोनों ने मिलकर पार्टी की। इस दौरान चावल और मुर्गे को लेकर विवाद हुआ, जो तेजी से बढ़कर धक्का-मुक्की में तब्दील हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अजीत ने सुरेश को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह पास में रखी ईंटों पर गिर गया। सिर पर ईंट लगने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।



