नए साल के पहले दिन जलगांव में हुआ बवाल, हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच पथराव, कर्फ्यू लगाया गया

जलगांव (शिखर दर्शन) // नए साल के पहले दिन महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में हिंसा का माहौल बन गया, जब गाड़ी का हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा बढ़ गया। यह विवाद मंगलवार रात उस समय शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने तेज हॉर्न बजाया, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए। इसके बाद यह कहासुनी बढ़ते-बढ़ते पथराव और हिंसा में बदल गई।

ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया, और गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। हालात की गंभीरता को देखते हुए जलगांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने गांव में कर्फ्यू लागू कर दिया है। जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि कर्फ्यू 6 बजे तक लागू रहेगा, और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना आंतरिक विवाद के कारण हुई है और गांववासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और कानून का पालन करें।



