श्री महाकाल की भस्म आरती में भक्तों ने किया नववर्ष का शुभारंभ, विशेष श्रृंगार में मनमोहक दिखे बाबा

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष 2025 का शुभारंभ भक्तों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर किया। पौष माह, शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि, बुधवार सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोलकर भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद भस्म आरती के दौरान महाकाल का भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया।
भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड, चंद्र और पुष्प से अलौकिक श्रृंगार किया गया। शेषनाग का रजत मुकुट, रजत जड़ी मुण्डमाला और रुद्राक्ष की माला धारण कर, सुगंधित पुष्पों की माला से बाबा का शृंगार अद्भुत दिखा। आरती के बाद फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया।
नए साल के पहले दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कहकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर जय जय श्री महाकाल, हर हर महादेव, हर हर शंभू और ॐ नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारों से गूंजायमान रहा।
श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। पूरे मंदिर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।



