ईद और गणेश विसर्जन झांकी त्यौहार को लेकर SP ने ली बैठक

ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) एवं गणेश विसर्जन/झांकी त्यौहारों को आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने हेतु गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों का शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में लिया गया है। दिनांक 28.09.2023 को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का जूलूस शहर में निकाला जायेगा। दिनांक 28.09.2023 को शाम 7ः00 बजे के बाद गणेश झांकी शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा।
कलेक्टर राजनंदगांव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन पर एडीएम इन्द्रा देवहारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, डी.एस.पी. (ऑप्स) हेम प्रकाश नायक, तहसीलदार मनीष वर्मा, ई.ई. नगर निगम के. एस. यादव, द्वारा ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) एवं गणेश विसर्जन/झांकी त्यौहार को आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण तरिके से मनाये जाने हेतु गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों का शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में ली गई। बैठक में प्रतिनिधियों से गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई। दिनांक 27.09.2023 रात्रि से शहर के मार्गो में लगे गेट/लाईटिंग-झालर निकलवा देवें, और दिनांक 28.09.2023 को नगर निगम द्वारा सड़क की साफ-सफाई सुनिश्चित हो जावेगी, दिनांक 28.09.2023 को प्रातः से दोपहर 02:00 बजे तक कोई गणेश विसर्जन शहर के अंदर से ना निकाले ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का जूलूस दिनांक 28.09.2023 को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक शहर में निकाला जायेगा और रात्रि 7ः00 बजे के बाद गणेश झांकी शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए में निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा।