बिलासपुर संभाग
न्यायधानी के हेवेन्स पार्क बार पर आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब बिक्री पर लाइसेंस निलंबित

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // आबकारी विभाग ने न्यायधानी के FL-3 बार, हेवेन्स पार्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ताला जड़ दिया है। बाहरी राज्यों की अवैध शराब बेचने के मामले में बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य की 9 बोतल अवैध शराब जब्त की थी। इस मामले में बार कर्मचारी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया गया था। इसके बाद बार संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जांच के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर, सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी ने कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर बार का लाइसेंस निलंबित कर 15 दिनों के लिए ताला जड़ने का निर्णय लिया।
