नीतीश कुमार रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, भारत को फॉलोऑन से बचाया

मेलबर्न (शिखर दर्शन)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। 21 साल के नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर तीसरे दिन शानदार बैटिंग की और भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचाया।
नीतीश कुमार ने 173 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 100 रन की पारी खेली। उनके शतक की बदौलत भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 474 रन बनाए थे। अभी भारत 116 रन पीछे है।
मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला
जब नीतीश कुमार क्रीज पर उतरे, तब भारत का स्कोर 191 रन पर 6 विकेट गिर चुका था और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन नीतीश की साहसिक पारी ने भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड
- पहला रिकॉर्ड: नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-8 पर उतरकर शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने।
- दूसरा रिकॉर्ड: उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नंबर सात या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के केन विल्जोएन के पास था।
- तीसरा रिकॉर्ड: नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने। उन्होंने 21 साल 216 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।
नीतीश कुमार रेड्डी के करियर की प्रमुख आंकड़े
- फर्स्ट क्लास मैच: 27 मैच, 1050 से ज्यादा रन, 59 विकेट
- लिस्ट ए: 22 मैच, 403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट
- टी20: 23 मैच, 485 रन, 6 विकेट
- टी20आई: 3 मैच, 90 रन, 3 विकेट
- टेस्ट: 4 मैच, 280 से ज्यादा रन, 3 विकेट
नीतीश कुमार रेड्डी का यह शतक भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण पल के रूप में याद किया जाएगा और उनके भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा सकती है।