दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी: अनुपम राजन और निशांत वरवड़े को 22 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश

भोपाल (शिखर दर्शन )// मध्यप्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों, अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अनुपम राजन और आयुक्त (कमिश्नर) निशांत वरवड़े के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। दोनों अधिकारी राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने इन अधिकारियों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए के जमानती वारंट जारी किए हैं और उन्हें 22 जनवरी 2025 को आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है।
यह मामला मोतीलाल विज्ञान कॉलेज भोपाल के प्रोफेसर कैलाश त्यागी से जुड़ा है, जिन्होंने एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) की राशि रोके जाने पर शिकायत की थी। कैलाश त्यागी ने अपनी शिकायत में कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी राशि ब्याज सहित दिलाने की मांग की थी।
शिकायत के बाद, मानवाधिकार आयोग ने दोनों आईएएस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि, बार-बार रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद दोनों अधिकारियों ने आयोग को कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद आयोग ने यह सख्त कदम उठाया।

अब, आयोग ने आदेश दिया है कि दोनों अधिकारियों को आगामी 22 जनवरी को आयोग के समक्ष पेश होना होगा, ताकि मामले की उचित सुनवाई की जा सके।