पत्नी पर हमला कर बेरहम पति ने उसकी जान ली, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

बेटे को अस्पताल ले जाने से भी रोका, तड़पते हुए पत्नी की हुई मौत
सूरजपुर ( शिखर दर्शन )
जिले के ग्राम पिऊरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की जान ले ली। आरोपी पति ने खाना नहीं बनाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद, वह अपनी पत्नी की मौत का इंतजार करता रहा और मदद के लिए आए परिजनों को धमका कर भगा दिया। इसके कारण घायल महिला रातभर तड़पते हुए दर्द से जूझती रही और सुबह उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी उदयराज ने अपनी पत्नी लीलावती से खाना न बनाने के कारण विवाद करना शुरू किया। इस दौरान गुस्से में आकर उसने लीलावती को लोहे की रॉड से बुरी तरह मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के बेटे और भतीजे ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें डरा-धमकाकर जाने से मना कर दिया। महिला रातभर तड़पती रही और अगले दिन सुबह उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी उदयराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे धारा 103(1) बीएन एस के तहत हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे को एक बार फिर उजागर किया है, जहां समय पर मदद न मिलने के कारण एक जान चली गई।