ठंड के साथ बारिश और ओलों का तगड़ा हमला, भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में देर रात मूसलधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

ठंड के बीच बारिश और ओलों ने बदला मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश में सर्दी के बीच अचानक बारिश और ओले ने मौसम में ठंडक को और बढ़ा दिया। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में देर रात बादल बरसने से ठिठुरन और बढ़ गई। राजधानी भोपाल में कल रात आधी रात के बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा।
शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना और बैतूल जिलों में भी मूसलधार बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। आज भी कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले और बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है।
मौसम में इस अचानक बदलाव से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में लोग अलर्ट रहें और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें।